Left Banner
Right Banner

जशपुरः शिक्षा सेवा को समर्पित तीन शिक्षकों को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई, शिक्षा जगत में छोड़ गए अमिट छाप

विकासखण्ड कांसाबेल के शिक्षा विभाग ने अपने तीन वरिष्ठ शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के अवसर पर सादर विदाई दी. वर्षों तक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले करन साय पैंकरा, दिनेश प्रसाद शर्मा एवं पूरन चंद सोनी को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल राम द्वारा पेंशन अदायगी आदेश प्रदान कर सम्मानित किया गया.

माध्यमिक शाला कन्या पोंगरो के प्रधान पाठक करन साय पैंकरा, हाई स्कूल बगिया के व्याख्याता दिनेश प्रसाद शर्मा एवं प्राथमिक शाला बम्हनमुंड के प्रधान पाठक पूरन चंद सोनी तीनों ने अपनी पूरी सेवावधि में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अथक परिश्रम किया. उनके अनुभव, समर्पण और अनुशासन ने न सिर्फ संस्थान को बल्कि छात्रों के जीवन को भी दिशा दी.

सेवानिवृत्ति के इस अवसर पर कार्यालय की ओर से उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की गई. उनके योगदान को सदैव स्मरणीय बताया गया और शिक्षा विभाग ने उनकी सेवाओं को अत्यंत गरिमा के साथ याद किया.

Advertisements
Advertisement