Left Banner
Right Banner

जशपुर: आज 7 अप्रैल और 8 अप्रैल को कुनकुरी सीएचसी में कैंसर मरीजों की जांच एवं उपचार करेगा BALCO कैंसर अस्पताल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. इस बार के बजट में जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज, शासकीय नर्सिंग कॉलेज व प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की स्थापना का प्रावधान किए गए हैं. इसके साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है.

इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुनकुरी में आज 7 अप्रैल एवं कल 08 अप्रैल को बाल्को कैंसर अस्पताल कोरबा के द्वारा बाल्को वैन के माध्यम से संदेहास्पद कैंसर की पहचान एवं कैंसर मरीजों का जांच एवं उपचार किया जाएगा. बालकों वैन में मैमोग्राफी, पैप स्मीयर, ब्रस सायटोलॉजी फॉर ओरल कैंसर, एफएनएसी और ऑनको कंस्लटेशन जैसी जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

Advertisements
Advertisement