कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन और विज्ञान भारती के सदस्यों के सहयोग से जशपुर जिले में विभा साइंस क्लब की गतिविधियों का संचालन शिक्षण सत्र 2025-26 से किया जाना है.
इसके लिए कुनकुरी विकासखंड में विज्ञान के शिक्षकों के लिए विभा साइंस क्लब के विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालयों में विज्ञान के प्रति रुचि को बढ़ाना और शिक्षकों को नवीनतम पद्धतियों से अवगत कराना रहा.
120 से अधिक विज्ञान शिक्षक हुए शामिल
प्रशिक्षण में कुनकुरी विकासखंड के 120 से अधिक विज्ञान शिक्षकों ने भाग लिया, वहीं कांसाबेल विकासखंड के भी कुछ शिक्षक इसमें सम्मिलित हुए. कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चला.
प्रशिक्षण में 4C स्किल्स और लर्निंग स्किल्स पर दिया गया जोर
प्रशिक्षण में शिक्षकों को 4C स्किल्स क्रिटिकल थिंकिंग, क्रिएटिविटी, कंप्रीहेंशन और कम्युनिकेशन के विषय में बताया गया. इसके साथ ही 22 लर्निंग स्किल्स पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया. शिक्षकों को यह भी बताया गया कि विद्यालयों में साइंस क्लब का गठन, संचालन, गतिविधियों की योजना और असेसमेंट की प्रक्रिया किस प्रकार करनी है.
प्रशिक्षण के दौरान यह जानकारी भी दी गई कि आवश्यकता पड़ने पर आने वाले समय में इसरो के वैज्ञानिकों का मार्गदर्शन भी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उनकी वैज्ञानिक सोच को नई दिशा मिलेगी.
इस प्रशिक्षण में विशेष रूप से आमंत्रित जिले के समाज सेवी राजीव नन्दे ने शिक्षकों को गतिविधि आधारित शिक्षण करने के लिए प्रेरित करते हुए विज्ञान विषय के शिक्षण को रोचक बनाए जाने के लिए कार्य करने को कहा. उन्होंने जिले में विज्ञान विषय के प्रति विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में हमारे जिले से भी बच्चे विज्ञान और शोध के क्षेत्र में अपना योगदान दे कर प्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे.
प्रशिक्षण के लिए विज्ञान भारती के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नरेश चाफेकर, संयोजक विभा साइंस क्लब पाणिनी तेलंग, सदस्य विज्ञान भारती और माइक्रोबायोलॉजिस्ट संजीव पाटणकर, सदस्य विठ्ठल रायगावकर और छत्तीसगढ़, विज्ञान भारती के संगठन मंत्री अंकित राय विशेष रूप से जशपुर आए हुए हैं.
संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 1000 से अधिक शिक्षकों को इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया जाना है. जिसमें सभी विकासखंड के शिक्षकों को सम्मिलित किया जाना है. पहले दिन जिला प्रशासन की ओर से संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता, कुनकुरी बीईओ सी. आर. भगत तथा यशस्वी जशपुर के अवनीश पांडेय भी उपस्थित रहे.