नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में रहकर नमिता बड़ा ने पास किया होम गार्ड का फिजिकल टेस्ट, CG पुलिस और प्रतियोगी परीक्षा की भी कर रही तैयारी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा DMF मद अंतर्गत संचालित नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता सुनिश्चित करने हेतु लगातार प्रयास (नवाचार) किये जा रहे हैं. संस्थान में वर्तमान में नगर सैनिक एवं आगामी छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती की तैयारी आवासीय सुविधा देकर कराई जा रही है. यहां के छात्रों को नवसंकल्प एवं जशपुर पुलिस के द्वारा आयोजित फिजिकल ट्रेनिंग में पुलिस ग्राउंड जशपुर में प्रतिदिन अंतिम चरण हेतु तैयारी कर रहे हैं.

छात्रा नमिता बड़ा ने बताया कि मेरे यहां दुलदुला क्षेत्र में शासकीय नौकरी की तैयारी करने का कोई विकल्प नहीं था. फिर मुझे अपने दोस्तों से नवसंकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के बारे में जानकारी मिली. उनकी प्रवेश परीक्षा देकर जशपुर नव संकल्प के लिए चयन हुआ. नमिता ने बताया कि स्नातक वर्ष 2021-22 में पास की है. अब वह नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में सीजी पुलिस और होम गार्ड की साथ-साथ में तैयारी कर रही है. उन्होंने बताया कि हाल ही में होम गार्ड का फिजिकल टेस्ट पास की है.

नवसंकल्प जशपुर में सुबह से ग्राउण्ड में फिजिकल की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके पश्चात् क्लास चलती है. संस्थान में खाने-पीने की अच्छी सुविधा दी जाती है और पढ़ाई बहुत अच्छी चलती है. नमिता ने कहा कि यहां पढ़ाई करके क्वालिफाई जरूर करूंगी. उन्होंने संकल्प संस्थान में इतनी सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है.

Advertisements
Advertisement