जिला प्रशासन द्वारा जशपुर जिले में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम परियोजना के तहत छत्तीसगढ़ योग आयोग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, UNICEF एवं जिला प्रशासन जशपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय योग मित्रों, प्रशिक्षकों की समीक्षा बैठक व जशपुर मंगल भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
योग मित्रों (प्रशिक्षकों) की समीक्षा बैठक व प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें जशपुर जिले में संचालित 50 हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटरों के योग मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया तथा समीक्षा भी की गई. योग मित्रों ने अपने अपने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में गर्भवती महिलाओं को उनके तिमाही अनुसार से योगाभ्यास कराते हैं तथा गर्भवती महिलाओं के घरों में भी जाकर गर्भवती महिलाओं को योगाभ्यास कराते हैं. योग मित्रों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों में टिकाकरण में सहयोग किया जा रहा है.
बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को योगाभ्यास कराते हैं. जिला प्रशासन के अंतर्गत संचालित परियोजना जशपुर जिले में चलते हुए 17 माह पूर्ण हो गया है. 17 माह में इस परियोजना से बहुत ही अच्छा परिणाम सामने आया है. इस परियोजना के तहत अभी तक कुल 24380 गर्भवती महिलाओं को पंजीकृत कर योगाभ्यास का लाभ दिया जा चुका है तथा 4704 गर्भवती महिलाएं पंजीकृत हैं. इस परियोजना का जिला योग समन्वयक अशोक कुमार यादव के द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग किया जाता है. योग प्रशिक्षकों को जिला योग समन्वयक द्वारा बराबर मार्गदर्शन भी मिलते रहता है. समय-समय पर सभी योग मित्रों को छत्तीसगढ़ योग आयोग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, यूनिसेफ एवं जिला प्रशासन जशपुर द्वारा समीक्षा बैठक व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
इस प्रशिक्षण व समीक्षा बैठक का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉ.जी.एस. जात्रा, डीपीएम श्री गनपत कुमार नायक, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री तिलकेश प्रसाद भावे, यूनिसेफ से डॉ. इंपना बीलगी, IIT बॉम्बे से संदीप घुसले, छत्तीसगढ़ योग आयोग रायपुर से रविकांत कुम्भकार (परिवीक्षा अधिकारी), राज्य परियोजना समन्वयक श्रीमती ज्योति साहू, योग प्रशिक्षक रश्मी पटेल, तथा जिला योग समन्वयक अशोक कुमार यादव विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न किया गया.