BCCI Awards: जसप्रीत बुमराह बने मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर… रविचंद्रन अश्विन को भी खास सम्मान, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सालाना अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह साल 2023-24 के लिए बीसीसीआई के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुने गए हैं. उन्हें पॉली उमरीगर ट्रॉफी मिलेगी. जबकि स्मृति मंधाना सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुनी गई हैं. पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए विशेष पुरस्कार दिया जाएगा. बोर्ड के वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार (1 फरवरी) को मुंबई में किया जाना है..

बुमराह-स्मृति ने किया बेजोड़ प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह को साल 2024 में कौशल, सटीकता और निरंतरता के साथ शानदार प्रदर्शन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का टेस्ट और ओवरऑल साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया था. उन्होंने पिछले साल भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड तथा बांग्लादेश के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

31 साल के जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. बुमराह ने साल 2024 में कुल 13 टेस्ट मैचों में 14.92 के औसत से 71 विकेट चटकाए. बुमराह 32 विकेट्स के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. बुमराह को BGT 2024-25 में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था.

आईसीसी की साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने 2024 में 743 रन बनाए. उन्होंने चार एकदिवसीय शतक बनाए जो महिलाओं के प्रारूप में एक साल में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड है. उन्होंने पिछले साल सौ से अधिक बाउंड्री लगाई जिसमें 95 चौके और छह छक्के शामिल हैं. इस 28 साल की क्रिकेट के एकदिवसीय मुकाबलों में 57.86 की औसत और 95.15 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

बीसीसीआई अवॉर्ड की पूरी लिस्ट
बेस्ट क्रिकेटर (पुरुष): जसप्रीत बुमराह
बेस्ट क्रिकेटर (महिला): स्मृति मंधाना
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (पुरुष): सरफराज खान
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (महिला): आशा सोभना
सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: सचिन तेंदुलकर
स्पेशल अवॉर्ड: रविचंद्रन अश्विन
घरेलू टूर्नामेंटों में बेस्ट प्रदर्शन: तनुष कोटियन
सत्र का बेस्ट अंपायर: अक्षय तोत्रे

Advertisements
Advertisement