जसवन्त नगर: सांड को अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मारकर किया घायल, एसडीएम सत्यमजीत ने भेजी चिकित्सकों की टीम

जसवन्त नगर: आवारा सांड़ पर अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, एसडीएम ने नगर पालिका और पशु चिकित्सकों की टीम भेजकर घायल सांड़ का उपचार करने के लिए निर्देश दिया. बताते चलें कि आवारा सांड़ पर अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

एसडीएम ने नगर पालिका कर्मचारियों को निर्देश दिए किया, घायल सांड को गौशाला में ले जा कर पशु चिकित्सक की टीम से घायल सांड़ का उपचार कराये मामला तहसील जसवन्त नगर के नगर क्षेत्र का है, यहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से क सांड़ पर हमला कर दिया. कुल्हाड़ी सांड़ के पूँछ में घुस गयी थी. जिससे गहरा घाव हो गया है इसका किसी ने फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था. इसकी जानकारी एसडीएम कुमार सत्यम जीत को हुई तो उन्होंने पशु चिकित्सक डॉक्टर को सूचना दी और उसका उपचार किया, उसको जल्द गौशाला में भेजा जाएगा.

हमला करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

Advertisements
Advertisement