जसवंत नगर : क्षेत्र के गाँव टकपुरा सराय जलाल के रहने वाले युवक ने अपने मकान में आग लगाने की घटना की एक नामज़द युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
शिकायतकर्ता अजय नागर ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे जब वह अपने कमरे में सो रहा थे, तभी उसी गाँव के रहने वाले अमन पुत्र मनोज कुमार द्वारा उनके कमरे में बने छेद में से पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. इस दौरान आग लगने पर कमरे के बाहर भागने पर उन्होंने देखा कि नामज़द आरोपी पेट्रोल की बोतल लेकर खड़ा था आरोपी ने शिकायतकर्ता को गाली-गलौज करते हुए धमकी भी दी.
आग लगने के कारण उनके कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे पीड़ित व्यक्ति को आर्थिक नुकसान हुआ. थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है नामज़द आरोपी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.