जसवंत नगर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइकर्स गैंग ने लिफ्ट देने के बहाने एक पशु व्यापारी को अपनी बाइक पर बिठाकर उसकी जेब से 49 हजार रुपये उड़ा लिए और कुछ दूर जाकर फरार हो गए. ग्राम नगला ताल निवासी पशु व्यापारी शिशुपाल सिंह पुत्र साधू सिंह बुधवार सुबह अपने तीन बकरों को बेचने के लिए जसवंत नगर की बकरी बाजार में आया था.
उसने अपने बकरे 49 हजार रुपये में बेच दिए और पैसे अपनी जेब में रखकर पैदल घर के लिए रवाना हो गया. जब वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंचा, तो काले रंग की पैशन प्रो बाइक पर सवार दो युवकों ने उससे आगरा मार्ग का पता पूछा और लिफ्ट देने की पेशकश की. शिशुपाल को अपनी बाइक पर बैठाकर दोनों युवक जसवंत नगर कस्बे से आगे ले गए और अचानक बाइक रोककर उसे उतरने को कहा. जैसे ही वह नीचे उतरा, बाइकर्स तेजी से फरार हो गए. जब उसने अपनी जेब देखी, तो 49 हजार रुपये गायब थे. शोर मचाने पर भी कोई मदद नहीं मिली, क्योंकि तब तक आरोपी आंखों से ओझल हो चुके थे. इसके बाद पीड़ित शिशुपाल सिंह ने थाना जसवंत नगर पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक राम सहाय को घटना की जानकारी दी. उसके अनुसार, बाइक पर आगे बैठा युवक हेलमेट पहने था. यह वारदात सुबह करीब 10:30 बजे हुई.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है, क्षेत्राधिकारी नागेन्द्र चौबे ने बताया कि यह जेब काटने का मामला है जांच पड़ताल की जा रही है.