जसवंत नगर : सहकारी समिति क्रय विक्रय जसवंतनगर केंद्र पर यूरिया खाद की भारी किल्लत से किसान परेशान हैं.रबी फसल की बुवाई के समय खाद की मांग बढ़ जाती है, लेकिन केंद्र पर यूरिया माग के अनुसार उपलब्ध न होने के कारण किसानों को अपनी खेती की योजना में बाधा आ रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
स्थानीय किसान संजीव कुमार जुगोरा, प्रशांत कुमार दर्शनपुरा, विनोद कुमार जारीखेड़ा, धनीराम अधियापुरा, सत्यभान कैस्त, आदि का कहना है कि कई दिनों से सहकारी समिति में खाद जो पहुच रही है वह ना के बराबर है उन्हें बार-बार केंद्र के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं किसानों ने यह भी बताया कि सरकारी क्रय विक्रय पर यूरिया की बोरी270 रुपये की है वह खुले बाजार में 350 से ज्यादा की बोरी मिल रही है.ऐसे में खाद की कमी उनकी समस्याओं को और गहरा रही है.
सहकारी समिति की सचिव प्रियंका यादव का कहना है कि जल्द ही खाद बड़ी मात्रा में यहां आ जायेगी विभागीय स्तर पर मांग भेज दी गई है, और अगले कुछ दिनों में समस्या के समाधान की उम्मीद है.हालांकि, किसानों ने प्रशासन से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि उनकी फसल की बुवाई समय पर हो सके.