Vayam Bharat

जसवंत नगर: किसानों पर दोहरी मार: नहर फटी, फसलें डूबी, राहत के इंतजार में आक्रोशित किसान

जसवंत नगर: बलरई क्षेत्र से गुजरने वाली भोगनीपुर गंगा नहर से निकली खारजा झाल में क्षमता से ज्यादा नहर का पानी खोले जाने से मंगलवार की दोपहर में खारजा झाल की पटरी फटने से आसपास के लगभग दर्जन भर किसानों के खेत जलमग्न हो कर सरोवर बन गए.जिससे खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई.बताया जा रहा है कि खारजा झाल के किनारे बनी मिट्टी की खंदी कमजोर होने के कारण पानी का दबाव बढ़ने से यह घटना घटित हुई.

Advertisement

नहर के फटने से खेतों में खड़ी गेहूं और सरसों की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है.फसल की बर्बादी से आंखों में झलक रहे आंसुओं के बीच किसान सुबोध,लव किशोर, संजीव प्रताप, अवनीश, पुनीत, प्रवीण,गंगा प्रसाद, हरीराम आदि का कहना है कि पानी भरने के कारण उनकी गेहू की फसलो के साथ सरसों में जलभराव हो गया है.

जिससे लगभग पूरी फसल बर्बाद हो गई.खेतों में जल भराव की सूचना मिलते ही तहसीलदार दिलीप कुमार ने भोगनीपुर गंग नहर के जेई महिपाल सिंह के साथ मौजा नगला सलहदी के क्षेत्रीय लेखपाल अरुण कुमार व माजिद हुसैन को भौगोलिक सत्यापन करने और राहत कार्य के लिए मौके पर भेजा और नहर विभाग के कर्मचारियों को तुरंत वाटर लेवल कम करने और खारजा झाल की पटरी की मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया है.

किसानों ने प्रशासन से क्षतिपूर्ति और नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है. तहसीलदार ने बताया है कि जल्द ही किसानों की मदद की जाएगी जिसके लिए टीमें भेज दी गई है. वहीँ बलरई पुल पर स्थित नहर विभाग के कर्मचारी के पास जब किसान पहुँचे तो वहाँ पर कोई भी विभागीय कर्मचारी मौजूद नहीं था इसलिए किसानों में आक्रोश व्याप्त है.

 

Advertisements