जसवंत नगर : राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोनई चौकी के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो लोडर में टक्कर मार दी. इस हादसे में औरैया जिले के रहने वाले तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
जोनई चौकी इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि हादसा सुबह हुआ जब टेंपो लोडर (UP78JT 2591) औरैया से मथुरा की ओर जा रहा था. टेंपो में होली के त्योहार के लिए टेंट का सामान भरा हुआ था. जैसे ही वाहन जोनई चौकी के पास पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा, तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया. घायलों की पहचान त्रिलोकी नाथ (50) निवासी जनेतपुर औरैया, मनोज कुमार (48) निवासी प्रेमानंद आश्रम औरैया और पवन मिश्रा (51) निवासी जैतापुर औरैया के रूप में हुई है.
पुलिस ने टेंपो लोडर को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है और ट्रक की तलाश की जा रही है. इस दुर्घटना के चलते हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी बन गई थी, जिसे पुलिस ने जल्द ही नियंत्रित कर दिया. हादसे के बाद घटनास्थल पर घायलों की चीख-पुकार मच गई, वहीं सड़क पर टेंट का सामान बिखर गया था. फिलहाल पुलिस आरोपी ट्रक चालक की पहचान करने में जुटी है.