Left Banner
Right Banner

जसवंत नगर : नायब तहसीलदार ने किया जैनपुर नागर गौशाला का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

जसवंत नगर : डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार नेहा सचान ने जैनपुर नागर गौशाला का निरीक्षण किया. उनके साथ क्षेत्रीय लेखपाल अनुराग यादव, पशु चिकित्सक डॉ. विमल कुमार और केयर टेकर जयपाल सिंह भी मौजूद रहे. नायब तहसीलदार ने गौशाला में पशुओं के रखरखाव और साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा और सफाई में पाई गई कमियों को लेकर तत्काल सुधार के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान ग्रामीण अवधेश कुमार, श्याम सिंह, कमलेश कुमार, पप्पी, सप्पू और सुरेश ने बताया कि गौशाला की बाउंड्री वाल की ऊंचाई कम होने के कारण जंगली जानवर रात में अंदर घुसकर छोटे बछड़ों पर हमला कर देते हैं. इससे कई बछड़ों की जान भी जा चुकी है. ग्रामीणों ने बाउंड्री वाल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की. इस पर नायब तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि इस समस्या के समाधान के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी.

इसके अलावा, निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार ने पाया कि पशुओं को सूखा भूसा दिया जा रहा है, जिससे उनकी सेहत प्रभावित हो रही है. उन्होंने केयर टेकर जयपाल को निर्देश दिया कि पशुओं को संतुलित आहार मिले, इसके लिए सुबह और शाम दोनों समय हरा चारा उपलब्ध कराया जाए. इस दौरान डॉ. विमल कुमार ने पशुओं की स्वास्थ्य जांच की. इस दौरान उनके साथ लेखपाल अनुराग यादव मौजूद रहे.

 

Advertisements
Advertisement