जसवंत नगर : बलरई थाना क्षेत्र में अपराध और समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, बलरई पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए एक बड़े गिरोह के सदस्य की ₹17 लाख से अधिक की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को कुर्क कर दिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा के सख्त निर्देशों के अनुपालन में, थाना बलरई पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत यह कड़ी कार्रवाई की. इस कार्रवाई का लक्ष्य अभियुक्त सत्येन्द्र यादव को आर्थिक रूप से कमजोर करना है, जो गिरोह बनाकर गैरकानूनी गतिविधियों में सक्रिय था और उसने इन गतिविधियों के माध्यम से भारी मात्रा में संपत्ति अर्जित की थी.
क्षेत्राधिकारी (सीओ) आयुषी सिंह ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त सत्येन्द्र यादव, जो जोरसिंह का पुत्र है और गंगदासपुर गाँव, मौजा मामन हिम्मतपुर, थाना ऊसराहार का निवासी है, एक आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में गौवध अधिनियम, लूट और चोरी जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
हाल ही में, थाना जसवंतनगर में उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 78/24, धारा 3(1) गैंगस्टर अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था.इस मामले की विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि अभियुक्त सत्येन्द्र यादव ने अपने फर्जी और आपराधिक कृत्यों के माध्यम से बड़ी मात्रा में चल और अचल संपत्ति अर्जित की है.
इस गहन जांच के परिणामस्वरूप, जिलाधिकारी इटावा द्वारा अभियुक्त की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया गया. शुक्रवार को इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया गया. राजस्व विभाग की एक समर्पित टीम और थाना बलरई व थाना ऊसराहार की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से इस कुर्की की प्रक्रिया को पूरा किया.
इस संयुक्त अभियान में प्रभारी निरीक्षक बलरई बलराम मिश्रा, क्राइम निरीक्षक रमेश कुमार, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार और अन्य संबंधित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल थे.पुलिस का यह कदम क्षेत्र में संगठित अपराध और गौ तस्करी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश देता है.
इस कार्रवाई से न केवल अपराधियों के मनोबल को तोड़ा जा सकेगा, बल्कि समाज में भी कानून के प्रति विश्वास मजबूत होगा.पुलिस आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहे.