Vayam Bharat

जसवंत नगर: सड़कों की दुर्दशा से लोग परेशान, प्रशासन बेखबर

जसवंत नगर: सड़कों की दुर्दशा से लोग परेशान, प्रशासन बेखबर

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश को गड्ढा मुक्त बनाने की मुहिम के बावजूद जसवंत नगर क्षेत्र की सड़कों की हालत बदतर है.कैला देवी मंदिर रोड और सपा कार्यालय से विलेया मठ तक की सड़कें वर्षों से खराब हैं, जिससे लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है.

खराब सड़कों से हो रही परेशानियां
आजादी की वीरगाथाओं से भरे विलेया मठ और ऐतिहासिक कैला देवी मंदिर को जाने वाली सड़कों की हालत बेहद खराब है.गड्ढों से भरी इन सड़कों पर चलना गर्भवती महिलाओं और स्कूली बच्चों के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा है.स्थानीय लोग चंद दूरी तय करने के लिए हिचकोले खाते हुए सफर करने को मजबूर हैं.

अधिकारियों की अनदेखी
पिछले कई वर्षों से सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है.लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारी अक्सर बारिश या अन्य बहानों का सहारा लेकर कार्रवाई से बचते रहे हैं.जर्जर हो चुकी सड़कों के गड्ढे बड़े हादसों को दावत दे रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे.

क्या कहते हैं अधिकारी
जब इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेई अभिषेक कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि सड़कों के नवीनकरण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है.नए वित्तीय वर्ष में सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

आमजन की उम्मीद
स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द सड़कों की मरम्मत करवाकर उन्हें राहत देगा.फिलहाल, कैला देवी मंदिर और विलेया मठ को जाने वाली सड़कों पर आवागमन बेहद कठिन बना हुआ है.

Advertisements