जसवंत नगर : बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस को को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने बैनर लेकर शहर में मुनादी करते हुए जुलूस निकाला और ओटीएस स्कीम के प्रति लोगों को जागरूक किया.
मुनादी करते हुए जूलूस की अगुवाई कर रहे एसडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि ओटीएस योजना 15 दिसंबर से लागू होगी जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है. कुल 47 दिनों तक तीन चरणों में लागू होने वाली इस योजना का लाभ उपभोक्ता उठा सकते हैं.
पहले चरण में उपभोक्ताओं को 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 16 दिन का मौका दिया जाएगा. दूसरे चरण में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक 15 दिनों का मौका दिया जाएगा. इसी तरह तीसरे चरण में उपभोक्ताओं को 16 जनवरी से 31 जनवरी तक कुल 16 दिन का मौका दिया जाएगा.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए विद्युत उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को 30 सितंबर 2024 तक जो भी विद्युत बिल है उनके मूल बकाया का 30% राशि जमा करना अनिवार्य होगा. इसके अलावा 30 सितंबर 2024 तक विद्युत बकाया बिल में जो भी सरचार्ज रहेगा उसमें छूट मिलेगी.
जुलूस हाईवे स्थित उपखंड कार्यालय से शुरू होकर हाईवे चौराहा, मुख्य बाजार, कटरा पुख्ता, फक्कड़पुरा, कटरा बिलोचियांन, जैन मोहल्ला, लोहामंडी छोटा चौराहा, नदी के पुल से होकर लुधपुरा पहुंच कर समाप्त हुआ. इस दौरान जेई कौशल पाण्डेय और विभागीय कर्मचारी शामिल रहे.