जसवंत नगर : कचोरा बाईपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूली छात्रा की मौत हो गई. 16 वर्षीय कामिनी, पुत्री स्वर्गीय मनीष चंद्र, हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंत नगर में दसवीं कक्षा की छात्रा थी। वह मैथ की कोचिंग से लौट रही थी, तभी एक तेज रफ्तार टेंकर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई.
सोमवार की शाम चार बजे सिरहोल पुल के समीप उक्त छात्रा अपने घर ग्राम झीला आ रही थी तभी यह घटना घटित हुई। जैसे है इस घटना की खबर आसपास के लोगों को मिली बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और उन्होंने बाइके लगाकर सड़क पर जाम लगा दिया इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली मौके पर क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे, प्रभारी निरीक्षक राम सहाय मय फोर्स के पहुंच गए इसके बाद मृतका के परिजन नहीं माने और किसी उच्च अधिकारी को बुलाने की मांग करते रहे.
इसके बाद मौके पर तहसीलदार जसवंतनगर दिलीप कुमार पहुंच गए और परिजनों को आश्वासन दिया और मामले का तुरंत मुकदमा लिखा जाए और मृत्यु के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए उसके बाद लगभग 1 घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्र की असमय मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है. मृतिका चार बहने तथा एक भाई है वह बहनों में तीसरे नंबर की थी.