जसवंत नगर : दोपहर मौरंग लदा ट्रक कोकावली मोड़ के पास दो जिलों के साथ तीन राज्यों को जोड़ने वाले सड़क पर भोगनीपुर गंग नहर से निकले रजवाहा की बनी पुलिया की रैलिंग न होने से अनियंत्रित होकर पुलिया से बंबे में जा कर लटक गया.
इससे कचौरा घाट मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने जब ये हादसा देखा तो ट्रक ड्राइवर बंगाली बाबू और कंडक्टर बादल को आसपास के ग्रामीणों ने बाहर निकाला गनीमत रही दोनों सकुशल थे.
भोगनीपुर से मौरंग लादकर कचौरा मार्ग होते हुए ट्रक आगरा जा रहा था ट्रक का घटना स्थल बलरई-जसवन्त नगर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित कोकावली गाँव की मोड़ के पास बंबा की पुलिया पर बाउंड्रीवाल न होने से ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा कर लटक गया.
इस संबंध में भोगनीपुर गंग नहर के अवर अभियंता महिपाल सिंह से बात की तो उन्होंनो बताया कि जिस समय पुलिया बनाई गई थी उस समय सड़क की चौड़ाई कम थी लेकिन जब पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई गई थी तो वही विभाग पुलिया के निर्माण कार्य करायेगा.