जसवंत नगर: मायके से लौट रही महिलाओं को बनाया निशाना, लुटेरे ने उड़ाए लाखों के जेवर



जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर के मलूपुरा गांव में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. मलूपुरा गांव की दो महिलाएं, जो देवरानी-जेठानी हैं, भरथना चौराहे से अपने मायके से लौटते समय लूट की शिकार हो गईं.महिलाओं ने बताया कि रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की और उन्हें कुछ सुंघा दिया.यह गंध इतनी तेज थी कि वे तुरंत बेहोश हो गईं.

लुटेरे ने इस मौके का फायदा उठाकर उनके पास से कीमती आभूषण, जिनमें सोने की चेन, दो मंगलसूत्र, एक अंगूठी और दो झाले शामिल थे, लूट लिए.जब महिलाओं को होश आया, तो उन्होंने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी.इसके बाद पीड़ितों ने थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज कराई.

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. अधिकारियों का कहना है कि लुटेरे की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.

इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.क्षेत्र के लोगों में बढ़ते अपराधों को लेकर गुस्सा है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है.पुलिस ने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

Advertisements
Advertisement