जसवंत नगर: विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा की प्रारम्भिक परीक्षा में नगर के एसडी कान्वेंट स्कूल के 5 नौनिहाल सफल हुए.इसके बाद मेंस परीक्षा में सफल होने के बाद बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी.
नगर से बलरई मार्ग पर स्थित एसडी कान्वेंट पब्लिक स्कूल से परीक्षा देने वाले 6 परीक्षार्थियों में 4 छात्र और 1 छात्रा को सफलता हासिल हुई.उत्तीर्ण छात्रों को नि:शुल्क विद्याज्ञान स्कूल में कक्षा-6 से 12 तक नि:शुल्क पढ़ाई कराई जाएगी. पढ़ाई के अलावा रहने व खाने का खर्च विद्याज्ञान स्कूल उठाएंगे.
प्रारम्भिक परीक्षा के परिणाम आने के बाद नगर के बलरई मार्ग पर स्थित एसडी कान्वेंट पब्लिक स्कूल से 5 बच्चों का चयन होने पर शिक्षकों, अभिभावकों और प्रतिनिधियों ने बच्चों का स्कूल में फूल मालाओं से लादकर बच्चों और विद्यालय के सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया.अंश चौहान, निखिल कुमार, सोहिल बघेल, दिव्यांशी और निशांत का चयन हुआ है.
स्कूल के प्रधानाध्यापक ठा. रामानन्द सिंह चौहान ने बताया कि अभी यह प्रारंभिक चयन का परिणाम आया है, और अंतिम रूप से चयनित करवाने के लिए हम सभी शिक्षकों द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं.इस दौरान उप प्रधानाचार्य राममोहन शर्मा, यदुवीर सिंह, विवेक परिहार, डॉक्टर काजल चौहान, नरसिंह चौहान, लक्ष्मी तोमर, शिखा राजावत, शिवानी तोमर, मूलचंद राजपूत, ममता शर्मा, सुनीता तोमर, एकता, प्रीति, साक्षी पांडे समेत बच्चों के अभिभावक ने बच्चों की सफलता पर खुशी जाहिर कर बधाई दी.