जसवंतनगर: आसमान में मंडराए 4 संदिग्ध ड्रोन, गांव में दहशत का माहौल

जसवंतनगर/इटावा : राजपुर तमेरी गांव और आसपास के इलाकों में बीती आधी रात को अचानक 3 से 4 संदिग्ध ड्रोन उड़ते देखे जाने से ग्रामीण सहम गए. ग्रामीणों ने तुरंत UP112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे तक क्षेत्र की छानबीन की.बाद में धरवार चौकी प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.हालांकि ड्रोन का कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा.

ग्रामीणों का कहना है कि अचानक आसमान में उड़ते इन ड्रोन को देखकर गांव में भय का माहौल बन गया.लोग पूरी रात जागकर चौकसी करते रहे.रामसुंदर दुबे, श्यामसुंदर और शैलेंद्र प्रजापति सहित कई ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से ठोस कार्रवाई की मांग की है.उनका कहना है कि राजपुर तमेरी, नगला भगत, नगला केहरी और आसपास के गांवों की सुरक्षा बढ़ाई जाए.

सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता जरूरी

ग्रामीणों का मानना है कि यह घटना सामान्य नहीं है.संदिग्ध ड्रोन गतिविधियों के पीछे खुफिया निगरानी, अपराधियों की योजना या अवैध गतिविधियों का अंदेशा हो सकता है.ऐसे में पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों को भी सक्रिय होकर जांच करनी चाहिए.

प्रशासन की संभावित प्रतिक्रिया

सूत्रों का कहना है कि घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों तक भेजी गई है और प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है.संभावना है कि ड्रोन उड़ाने के स्रोत की पहचान के लिए तकनीकी टीमों को लगाया जाएगा.साथ ही, ग्रामीण इलाकों में पुलिस गश्त और चौकसी भी बढ़ाई जा सकती है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जसवंतनगर थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया— “हमें देर रात ग्रामीणों से ड्रोन दिखने की सूचना मिली थी.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गहन छानबीन की। फिलहाल किसी तरह की आपराधिक गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है। ड्रोन की उड़ान के स्रोत का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच कराई जा रही है.ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है, सुरक्षा व्यवस्था और गश्त बढ़ाई जा रही है.”

Advertisements
Advertisement