जसवंतनगर: तहसील क्षेत्र के ग्राम भैंसान में मंगलवार दोपहर एक मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच जमकर हिंसा भड़क उठी, दुकान से सामान लेने के दौरान शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि, दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर लेकर आपस में भिड़ गए. इस दौरान आगजनी और फायरिंग की भी घटना सामने आई, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया, पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों की शिकायतों पर 21 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.
घटना की शुरुआत तब हुई जब भैंसान गांव के ही दो व्यक्ति एक दुकान पर किसी बात को लेकर आपस में उलझ गए। मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के अन्य लोग भी मौके पर जमा हो गए और देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई। आरोप है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला किया, इस दौरान घरों में आगजनी की भी घटना हुई, जिससे संपत्ति का नुकसान हुआ, स्थिति तब और गंभीर हो गई जब कथित तौर पर दोनों पक्षों की ओर से तमंचों से फायरिंग की गई, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
घटना के बाद दोनों पक्षों ने जसवंतनगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, पहले पक्ष की ओर से विमलेश पुत्र पुत्तू लाल ने गांव के ही शिवकुमार, धीरेंद्र, जितेंद्र, बेचेलाल, अश्विनी, राहुल, नितुल, शिवम, चंद्रकांत, अवनीश कुमार और रोहित कुमार आदि के खिलाफ तहरीर दी है। अपनी शिकायत में विमलेश ने आरोप लगाया है कि उक्त लोग लाठी और तमंचा लेकर उनके घर पर चढ़ आए, उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने छत पर रखे ढेंचा में आग लगा दी और घर की महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट भी की.
वहीं, दूसरे पक्ष के अश्वनी कुमार पुत्र रामभगवान ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने प्रवीण, विवेक कुमार, मनीष कुमार, अतुल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार, अंकित कुमार, शिवम कुमार, अवधेश और श्याम सुंदर पर हथियारों से लैस होकर उनके घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है। अश्वनी का कहना है कि इन लोगों ने उनके घर में तोड़फोड़ की और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की.
प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, उन्होंने बताया कि फिलहाल 21 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है और पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है, गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, पुलिस का कहना है कि, जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है और लोग दहशत में हैं, पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर घटना की सही वजह और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है.