Vayam Bharat

जसवंतनगर: एंटी करप्शन टीम द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में इकट्ठे हुए लेखपाल, लेखपालों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एडीएम को सौंपा ज्ञापन

जसवंतनगर: प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों में एंटी करप्शन टीम द्वारा लेखपालों पर की गयी कार्रवाई को फर्जी ट्रैपिंग बताकर स्थानीय लेखपालों ने तहसील मुख्यालय पर सांकेतिक धरना दिया तथा मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसील समाधान दिवस में पहुंचे अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव को सौंपा.

Advertisement

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के आवाह्न पर यहां राजस्व निरीक्षक इंद्रपाल सिंह यादव की अगुवाई में लेखपालों ने सांकेतिक धरना देते हुए बताया कि, एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों के फर्जी जबरन ट्रैप की घटनाओं के कारण बने भययुक्त माहौल में ईमानदार कर्मचारी सही से कार्य नहीं कर पा रहा है. एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों एवं उनके रिश्तेदारों की अवैध प्लाटिंग व संपत्ति की जांच कराई जाए. उनकी मांगे पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व अनशन किया जाएगा.

इस मौके पर लेखपालों में तहसील अध्यक्ष जहीर खान, तहसील मंत्री मनीष दुबे, तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मनदीप कुमार, मुनेश यादव, शुभ्रा दुबे आदि डेढ़ दर्जन लेखपाल शामिल रहे.

Advertisements