जसवंतनगर : ब्रेक फेल डीसीएम महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ी, तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल

जसवंतनगर : प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे यहां हाईवे किनारे खाना खाने के लिए रुके बस सवार राजस्थान के श्रद्धालुओं को एक ब्रेक फेल डीसीएम ट्रक ने अपनी चपेट में लेते हुए उन पर चढ़ गई जिससे हादसे में तीन श्रद्धालु महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. तत्काल मौके पर पहुंचे सीओ नागेंद्र चौबे,थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने तीनों घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.

Advertisement

 

राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना सीमा अंतर्गत सराय भूपत रेलवे क्रॉसिंग कट के पास प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके वापस लौट रहे बस सवार राजस्थान के श्रद्धालु सराय भूपत कट के पास अपनी बस को किनारे खड़ी कर पास पड़े मैदान में खाना बना रहे थे. सराय भूपत रेलवे क्रॉसिंग कट के पास बनी पुलिया पर कुछ श्रद्धालु महिलाएं बैठी थी. तभी हाईवे से सराय भूपत की तरफ माल गोदाम से गेहूं लादने जा रही एक आईसर डीसीएम ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और डीसीएम ट्रक ने पुलिया पर बैठी श्रद्धालु महिलाओं को अपनी चपेट में लेते हुए टक्कर मार दी. खाना बना रहे और पास में खड़े अन्य श्रद्धालुओं में अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई.

 

हादसे से पुलिया पर बैठी श्रद्धालुओं में से तीन महिला श्रद्धालुओं शिमला पत्नी फूल सिंह उम्र करीब 40 वर्ष निवासी करई थाना अज्ञात जनपद भरतपुर राजस्थान,कुंतेश पत्नी स्वर्गीय साहब सिंह उम्र करीब 42 वर्ष व कमलेश कुमारी पत्नी वीर सिंह उम्र करीब 44 वर्ष दोनों निवासी लक्ष्मी वाटिका थाना कानोता जिला जयपुर राजस्थान गंभीर घायल हो गई. सूचना पर सीओ नागेंद्र चौबे थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह पुलिस बल के साथ तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंच एम्बुलेंस ईएमटी अनूप कुमार पायलट हिमांशु द्वारा तीनों घायल महिला श्रद्धालुओं को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।जहां तीनों गंभीर घायल श्रद्धालुओं का उपचार जारी है. वही पुलिस ने घटना कारित करने वाली डीसीएम ट्रक को अपने कब्जे में लेकर हाईवे पर यातायात सुचारू करवाया.

 

Advertisements