Left Banner
Right Banner

जसवंतनगर: दबंग ने सरकारी भवन पर किया कब्जा, अधिकारी ने दिए तुरंत खाली कराने के आदेश!

जसवंतनगर: विकास खंड जसवंतनगर के गांव विलासपुर में बने बारात घर में गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा भूसाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है. ग्रामीणों की शिकायत पर एक बार बारात घर को खाली कराया जा चुका है. किन्तु प्रधान की सह पर दबंग बारात घर पर कब्जा किये हुए है। ग्रामीणों ने बारात घर को दबंग व्यक्ति के कब्जा से मुक्त कराये जाने की मांग की है.

आपको बताते चले की पूरा मामला ग्राम सिसहाट के गांव विलासपुर का है. जहां पर पूर्व में एक पंचायत भवन बना हुआ था। लेकिन कुछ वर्ष पूर्व पंचायत घर को क्षेत्र अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने से यह बिल्डिंग बारात घर मे परिवर्तित कर दी गई थी. जिसकी देखरेख प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी करते हैं.

जिस पर गांव के ही दबंग ने अपना कब्जा कर रखा है. जब ग्रामीणों ने एतराज किया तो दबंग व्यक्ति उल्टा सीधा कहने लगता है. जबकि बारात घर एक सरकारी संपत है. बताया यह भी गया है कि दबंग के हौसले इस लिए बुलंद हैं कि इस को ग्राम प्रधान पति सह दिए हुए हैं.

जब इसके बारे में जानकारी खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग को मिली तो उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर ग्राम पंचायत अधिकारी को उक्त बारात घर अतिशीघ्र खाली करवाने के आदेश दिए हैं. इस समय उक्त बारात घर पर गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा भूसा डालकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है.

 

Advertisements
Advertisement