Left Banner
Right Banner

जसवंतनगर : आवारा गोवंशों से किसान बुरी तरह हो रहे परेशान, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

जसवंतनगर/इटावा : आवारा गोवंशों से बुरी तरह परेशान किसानों ने अफसर शाही द्वारा कोई कदम न उठाए जाने के बाद खुद इस समस्या से निपटने का बीड़ा उठाया और समूह बनाकर आवारा गोवंशों के झुंडों को कई कई किलोमीटर तक खदेड़ दिया. कस्बे से होकर आवारा गोवंशों को दौड़ाते किसानों को देखने के लिए हाईवे किनारे काफी भीड़ एकत्र हो गई.

कस्बे में हाईवे पुल के समीप चौराहे पर किसानों के समूह पीछे-पीछे और आगे आगे आवारा गोवंश भागते हुए देखे जा रहे थे तभी कुछ गोवंश कुछ दुकानों में घुस गए तथा कुछ की टक्कर से वहां खड़े ठेले वाले व नागरिक भी गिर पड़े. जिससे अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. लेकिन किसानों ने किसी तरह लाठियां मार् कर गोवंशों को आगे दौड़ा लिया तथा कुरसेना से लेकर मलाजनी के समीप तक गोवंशों को खदेड़ा गया.

 

किसानों का कहना था कि आवारा गोवंशों से वे लोग काफी परेशान है. यह गोवंश खेतों में घुसकर फसलों को नष्ट कर रहे हैं तथा उनका नुकसान कर रहे हैं. सरकारी तंत्र इस और ध्यान नहीं दे रहा है. इस कारण मजबूरन उन्हें अपनी फसलों को बचाने के लिए आवारा गोवंशों को भगाना पड़ रहा है. एसडीएम कुमार सत्यम जीत से जब इस मामले के संबंध में पूछा गया तो उनका कहना था कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है वे जानकारी कर इस समस्या का समाधान कराएंगे और यदि नगर क्षेत्र आवारा गोवंश घूम रहे हैं, तो उन्हें गौशाला में भेजा जाएगा.

 

Advertisements
Advertisement