जसवंतनगर: बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहिता का पति महाकुंभ स्नान करने गया तभी घर में अकेला पाकर आरोपी पड़ोसी ने पत्नी संग बलात्कार किया. शिकायत पर थाने में कोई सुनवाई न होने पर पीड़िता ने सीओ नागेंद्र चौबे की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई तो सीओ ने तत्काल जांच के आदेश दिए.
थाना बलरई क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने सीओ नागेंद्र चौबे को शिकायती प्रार्थना पत्र देते न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि मेरा पति आठ फरवरी को प्रयागराज कुम्भ नहाने गया थे. मै घर पर अकेली थी उसी दिन रात्रि को हमारे पड़ोसी ने घर का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलने पर आरोपी ने घर में अकेला पाकर मेरे साथ गन्दी गन्दी हरकते करने लगा, आपत्ति जतायी तो थपड़ मारकर जमीन पर गिरा दिया और मेरे साथ जबरिया बलात्कार करने के बाद धमकी दी कि अगर तूने किसी से शिकायत की तो तेरे बच्चे को जान से मार दूँगा. जब पति वापस आया तो पूरी घटना बतायी. मैं और मेरा पति शिकायत करने थाने गये और हलकाई दरोगा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया तो मेरी एक भी नहीं सुनी गई और न ही डाक्टरी करायी बल्कि उल्टा आरोपियों को दबंग बताते हुए हमसे राजीनामा की कहने लगे।आज तक थाने में और दरोगा जी ने मेरी कोई सुनवाई नहीं की.
मजबूर होकर न्याय के लिए आपकी चौखट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. सीओ नागेंद्र चौबे ने पीड़िता की बात सुन तुरंत ही थाना प्रभारी बलरई को कानूनी कार्रवाई कर जांच के आदेश दिए.