जसवंतनगर: सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की निर्मम हत्या से पत्रकारों में गहरा आक्रोश है, इस घटना के विरोध में जसवंतनगर के पत्रकारों ने बुधवार को जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और उप जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में पत्रकारों ने मृतक के परिवार को सुरक्षा देने, हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने, मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की मांग की। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाने की भी मांग की. पत्रकारों ने कहा कि, राघवेंद्र बाजपेई एक निर्भीक पत्रकार थे, जो हमेशा सच के लिए लड़ते रहे। उनकी हत्या प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है। उन्होंने इस घटना को लोकतंत्र के लिए एक काला दिन बताया. शाम को पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार और नागरिक उपस्थित थे.
घटना का विवरण:
राघवेंद्र बाजपेई की मंगलवार को सीतापुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, वह एक स्थानीय समाचार पत्र के लिए काम करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पत्रकारों का आक्रोश:
पत्रकारों ने इस घटना को प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताया है. उन्होंने कहा कि, सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे आंदोलन करेंगे.