जसवंतनगर: नाबालिग से छेड़छाड़, पैसे का लालच देकर किया शर्मनाक कृत्य

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता के चाचा ने जसवंतनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि 21 फरवरी 2025 को उनकी भतीजी बाजार से सामान लेने जा रही थी.

रास्ते में गांव के ही एक युवक ने उसे रोका और 200 रुपये का नोट देकर उसके साथ अभद्र व्यवहार करने की कोशिश की. लड़की के विरोध करने पर आरोपी ने उसे धमकाया, जिससे वह डर गई और शोर मचाने लगी.

शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपी वहां से भाग गया. पीड़िता और उसके परिजन इस घटना से आक्रोशित हैं और उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

पीड़िता के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी बेहद डरी हुई है और सदमे में है. उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. पीड़ित परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है.

इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है. ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इस तरह की घटनाएं समाज के लिए बेहद चिंताजनक हैं और इन्हें रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

Advertisements
Advertisement