Vayam Bharat

जसवंतनगर: दोदुआ गोपालपुर गांव में जलभराव से हाहाकार, ग्रामीणों ने प्रधान और सचिव पर लापरवाही का लगाया आरोप

 

Advertisement

जसवंतनगर: दोदुआ गोपालपुर गांव के निवासी जलभराव और कीचड़ की समस्या से बेहद परेशान हैं, बारिश के मौसम में गांव के मुख्य रास्ते पर जलभराव हो जाता है जिससे आवागमन लगभग ठप हो जाता है, स्कूली बच्चों को इस कीचड़ भरे रास्ते से होकर स्कूल जाना पड़ता है, जिससे उनके स्वास्थ्य को खतरा है.

ग्रामीणों ने बताया कि, उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान और अन्य अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है. जलभराव के कारण गांव में मच्छरों का प्रजनन हो रहा है, जिससे मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए और रास्ते का निर्माण कराया जाए. उन्होंने कहा कि, अगर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.
एडीओ पंचायत का आश्वासन:
एडीओ पंचायत देवेंद्र पाल सिंह ने इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए कहा कि, वे जल्द ही गांव का दौरा करेंगे और जल निकासी की व्यवस्था कराने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि, जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा.

Advertisements