जसवंत नगर: नगर पालिका परिषद क्षेत्र में जाम और अतिक्रमण की समस्या से लोग लंबे समय से परेशान हैं. मुख्य बाजार, प्रमुख चौराहे और सड़कों पर अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजमर्रा के काम और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
इस समस्या को लेकर भाजपा नेता सुरेश गुप्ता ने नगर विकास मंत्री को पत्र लिखकर तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा कि अतिक्रमण हटाने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए नगर पालिका और प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है. गुप्ता ने कहा कि अतिक्रमण के कारण न केवल स्थानीय व्यापार प्रभावित हो रहा है, बल्कि लोग दुर्घटनाओं के जोखिम का भी सामना कर रहे हैं.
सुरेश गुप्ता ने नगर विकास मंत्री से मांग की है कि जसवंत नगर की जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए और शीघ्र ही इस दिशा में ठोस कार्रवाई की जाए. स्थानीय निवासियों को अब मंत्री के फैसले और प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार है.