जसवंतनगर: शनिवार को बलरई थाना व जसवंतनगर कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ. थाना समाधान दिवस में पहुंँचे फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई.
बलरई थाना में जिलाधिकारी अवनीश राय व बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सजंय कुमार सिंह औऱ जसवंतनगर में तहसीलदार दिलीप कुमार व सीओ नागेंद्र चौबे की अध्यक्षता में लगे. बलरई थाना समाधान दिवस में आठ शिकायत दर्ज हुई किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका. जसवंतनगर कोतवाली में पांच शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई.
जिसमे मौके पर 2 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। लंबित रही शिकायतों के निस्तारण के अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिए. अधिकारियों ने लंबित रही शिकायतों के निस्तारण के लिए अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि, लंबित रहीं शिकायतों को समय सीमा के भीतर निस्तारित कर दिया जाए. शिकायतों के निस्तारण में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी. शिकायतों का निस्तारण करने के साथ-साथ अधिकारी मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन करें. फरियादियों को तुरंत न्याय दिलाने के लिए शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से थाना समाधान दिवस एक है. थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित करें.
इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह आदि सहित राजस्व टीम के लेखपाल आदि मौजूद रहे.