Left Banner
Right Banner

जसवंतनगर: ‘ठाकुरों के गांव में नहीं चलेगी शाक्य की’, धमकी देकर अधिकारी पर हमला

जसवंतनगर : सिरहौल पंचायत क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बड़ी घटना घटी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास सत्यापन का कार्य कर रहे ग्राम विकास अधिकारी रजनीश कुमार के साथ एक युवक द्वारा मारपीट की गई. इस घटना में दो लोगो के खिलाफ तहरीर दी गई है.

ग्राम गींजा के रहने वाले ग्राम पंचायत सचिव रजनीश कुमार शाक्य पुत्र पूरनमल ने बताया कि वह गुरुवार सुबह साढे दस बजे पंचायत सिरहौल के ग्राम नगला छन्द में आवास सत्यापन का कार्य कर रहे थे, तभी अजय चौहान और उसका साथी आया और उन्हें धमकाने लगा.

उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने उनके अनुसार काम नहीं किया, तो वे उनके गाँव आने पर हाथ-पैर तोड़कर नहर में बहा देंगे. रजनीश कुमार ने बताया कि जब उन्होंने सरकारी नियमों के अनुसार काम करने की बात कही, तो अजय चौहान और उसका साथी भड़क गए और कहने लगे कि ठाकुरों के गांव में शाक्य की एक भी नहीं चलेगी, उन्हें मारपीट करने लगे.

उन्होंने सरकारी दस्तावेजों को भी नष्ट कर दिया.
इस घटना के बाद, रजनीश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और अजय चौहान और उसके साथी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में लगभग आधा दर्जन ग्राम पंचायत सचिव क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र मिश्रा से मिले उन्होंने बताया मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

 

Advertisements
Advertisement