जसवंतनगर: नौ माह की गर्भवती महिला की अचानक मौत, परिवार और गाँव में शोक की लहर

जसवंतनगर: क्षेत्र के गाँव बाऊथ में नौ माह की गर्भवती महिला की अचानक मौत से परिवार और पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई. 40 वर्षीय सुलेखा, पत्नी ग्रीश बाबू सविता, की देर रात अज्ञात कारणों से मौत हो गई. सीने में दर्द की शिकायत के बाद परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतका के पति ग्रीश बाबू, जो दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं, ने बताया कि बच्चे के जन्म की खबर पर वह गाँव लौटे थे. उन्होंने बताया कि सुलेखा की तबीयत अचानक बिगड़ी, और दर्द बढ़ने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि महिला की मौत अस्पताल पहुंचने से करीब तीन-चार घंटे पहले ही हो चुकी थी.

 

पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर बलरई थाने के उपनिरीक्षक भगवान सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा. हालांकि, परिजनों की सहमति पर शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही उन्हें सौंप दिया गया.

सुलेखा की मृत्यु ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। 11 वर्षीय बेटे करण के बाद यह उनका दूसरा बच्चा होने वाला था, लेकिन इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया. गाँव में भी शोक की लहर है.

 

सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र प्रभारी डॉ. सुशील कुमार ने सीने में दर्द के पीछे संभावित कारणों का खुलासा नहीं किया. लेकिन यह घटना गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति सतर्क रहने की जरूरत को उजागर करती है. परिवार के अनुसार, सुलेखा पूरी तरह स्वस्थ लग रही थीं, इसलिए इस अचानक घटना से वे गहरे सदमे में हैं.

Advertisements
Advertisement