जसवंतनगर: नगला वर्मा जीत गांव में चोरी, पशु व्यापारी के घर से नकदी व जेवर गायब

उत्तर प्रदेश के जसवंतनगर क्षेत्र के नगला वर्मा जीत गांव में बीती रात चोरों ने एक पशु व्यापारी के घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने व्यापारी प्रमोद कुमार के घर से 1 लाख 22 हजार रुपये नकद और सोने के कीमती जेवरात चोरी कर लिए.

सुबह जब प्रमोद कुमार जागे तो उन्हें चोरी का पता चला. उन्होंने बताया कि नकदी हाल ही में भैंस बेचने के बाद प्राप्त हुई थी, जिसे उन्होंने घर पर ही सुरक्षित रखा था। चोर घर से सोने की जंजीर, हार, झुमकी, अंगूठी और मंगलसूत्र समेत कई गहने भी साथ ले गए.

घटना की सूचना पर पुलिस उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से जानकारी लेने के साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ की और आसपास की स्थिति का जायजा लिया.

चोरी की इस वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है

ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत हैं. वहीं पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement