जसवंतनगर जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जैनपुर नागर में रविवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर नकदी व आभूषण चोरी कर लिए.
पीड़ित रवि पुत्र जयपाल ने बताया कि रात में उनके पिता घर के बाहर सो रहे थे, जबकि छोटे भाई की बहू कीर्ति कमरे में सो रही थीं.सुबह करीब 7 बजे जब परिवार के लोग जागे तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और बक्सों से कपड़े व अन्य सामान बाहर बिखरे पड़े थे.
रवि का अनुमान है कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे.घटना की जानकारी पाकर वह इटावा से घर लौटे और डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी.
रवि के मुताबिक, अज्ञात चोर करीब 10 हजार रुपये नकद, दो सोने के मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी और दो जोड़ी चांदी की पायल ले गए.
गांव के ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली.उप निरीक्षक उमेश पटेल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.