Vayam Bharat

जसवन्तनगर : अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन घायल, गंभीर हालत में सैफई रेफर

जसवन्तनगर :  मंगलवार को थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए. पहली घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुरसेना के समीप हुई. यहां दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार आ रहे एक कंटेनर वाहन असन्तुलित हो कर डिवाडर तोड़ता हुआ खेतों में स्थित गड्ढे में चला गया. इसमें 42 वर्षीय नालन्दा विहार का रहने वाला ड्राइवर विनोद पुत्र श्याम सिंह घायल हो गया.

Advertisement

 

इसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सैफई रेफर कर दिया गया. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुरसेना के समीप स्थित फ्लाई ओवर ब्रिज पर आगरा जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के छलेसर के रहने वाले 23 वर्षीय विपिन कुमार पुत्र अमर सिंह किसी कार्य से सैफई जा रहे थे.

उसी दौरान आगे चल रहे ओटो असंतुलित होकर रुक गया जिससे उसमें पीछे निकला कोई लोहे का पाइप या सरिया हेलमेट तोड़ता हुआ नाक और सिर में लगा. इससे वह घायल हो गये और पुलिस ने घायल अवस्था में एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से सैफई रैफर कर दिया गया. तीसरी घटना में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलाजनी के समीप हुई यहां इटावा से दिल्ली के लिए कुछ सामान लादकर लोडर में ले जा रहे 35 वर्षीय ड्राइवर पवन कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह इंद्रा कल्यान नगर गंभीर घायल हो गया. हादसे के बाद घायल को पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सैफई मेडीकल कालेज के लिए रैफर कर दिया गया.

Advertisements