Left Banner
Right Banner

जसवंतनगर: फटाके की चिंगारी से कुत्ते के तीन नवजात बच्चे जलकर दर्दनाक मौत, डेकोरेशन का सामान जलकर राख

जसवंतनगर: कस्बा के ग्राम कैस्त में गुरुवार की रात अज्ञात पटाके की चिंगारी से घर में आग लग गई. जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया तथा कुत्ते के तीन नवजात बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.

घटना का विवरण श्यामवीर दिवाकर ने बताया कि वह शादी पार्टी में डेकोरेशन का काम करता है बीते दिवस गुरुवार की रात करीब दस बजे जब पूरे देश दीपावली का उत्सव मना रहे था तथा वह भी घर में दिवाली का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मना रहे थे कि तभी कोई अज्ञात पटाखे की चिंगारी बाहरी टीन सेट पर लगी पॉलीथिन पल्ली पर आ गिरी जिसमें डेकोरेशन तथा गृहस्थी के सामान आग से जलने लगा और देखते ही देखते आग पूरे समान में लग गई.

आना फानन में फायर बिग्रेड को तत्काल सूचना दी लेकिन मौके पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर घटना स्थल पर पहुंच गई जिससे अड़ोस पड़ोस के घरों में लगी समर पंप से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन उसमें रखा डेकोरेशन का सभी सामान जलकर राख हो चुका था तथा उसमें आवारा कुत्ते के तीन नवजात कुत्ते के बच्चे भी जलकर दर्दनाक मौत हो चुकी थी.

वयम भारत न्यूज की टीम ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली तो श्यामवीर दिवाकर ने बताया आग से उसका करीब चार पांच लाख रुपए का सामान जलकर रखा हो गया. दिवाली के त्यौहार पर घर में साफ सफाई रंगाई पुताई का काम की बजाय से घर का काफी सामान घर के बाहरी टीन सेट में रखा हुआ था और घर में श्यामवीर दिवाकर की बेटी पल्लवी की शादी अगले माह होने की तैयारियां भी चल रही थी.

पीड़ित श्यामवीर दिवाकर शादी पार्टियों में डेकोरेशन, हल्दी रस्म, पानी कैम्पर, कॉफी मशीन, पॉप कॉन मशीन, एक फ्रिज, फर्नीचर, एक हीरो हीरोहोंडा मोटर साइकिल, गृहस्थी का सामान समेत एक आवारा कुत्ते के पांच बच्चों में से तीन कुत्ते के बच्चे भी उसमें आग में जलकर मर गए.

Advertisements
Advertisement