Vayam Bharat

जसवंतनगर: फटाके की चिंगारी से कुत्ते के तीन नवजात बच्चे जलकर दर्दनाक मौत, डेकोरेशन का सामान जलकर राख

जसवंतनगर: कस्बा के ग्राम कैस्त में गुरुवार की रात अज्ञात पटाके की चिंगारी से घर में आग लग गई. जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया तथा कुत्ते के तीन नवजात बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement

घटना का विवरण श्यामवीर दिवाकर ने बताया कि वह शादी पार्टी में डेकोरेशन का काम करता है बीते दिवस गुरुवार की रात करीब दस बजे जब पूरे देश दीपावली का उत्सव मना रहे था तथा वह भी घर में दिवाली का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मना रहे थे कि तभी कोई अज्ञात पटाखे की चिंगारी बाहरी टीन सेट पर लगी पॉलीथिन पल्ली पर आ गिरी जिसमें डेकोरेशन तथा गृहस्थी के सामान आग से जलने लगा और देखते ही देखते आग पूरे समान में लग गई.

आना फानन में फायर बिग्रेड को तत्काल सूचना दी लेकिन मौके पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर घटना स्थल पर पहुंच गई जिससे अड़ोस पड़ोस के घरों में लगी समर पंप से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन उसमें रखा डेकोरेशन का सभी सामान जलकर राख हो चुका था तथा उसमें आवारा कुत्ते के तीन नवजात कुत्ते के बच्चे भी जलकर दर्दनाक मौत हो चुकी थी.

वयम भारत न्यूज की टीम ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली तो श्यामवीर दिवाकर ने बताया आग से उसका करीब चार पांच लाख रुपए का सामान जलकर रखा हो गया. दिवाली के त्यौहार पर घर में साफ सफाई रंगाई पुताई का काम की बजाय से घर का काफी सामान घर के बाहरी टीन सेट में रखा हुआ था और घर में श्यामवीर दिवाकर की बेटी पल्लवी की शादी अगले माह होने की तैयारियां भी चल रही थी.

पीड़ित श्यामवीर दिवाकर शादी पार्टियों में डेकोरेशन, हल्दी रस्म, पानी कैम्पर, कॉफी मशीन, पॉप कॉन मशीन, एक फ्रिज, फर्नीचर, एक हीरो हीरोहोंडा मोटर साइकिल, गृहस्थी का सामान समेत एक आवारा कुत्ते के पांच बच्चों में से तीन कुत्ते के बच्चे भी उसमें आग में जलकर मर गए.

Advertisements