जसवंतनगर: क्षेत्र में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा सामने आया, जब ग्राम नगला विशुन की ठार के पास ऊंची पुलिया पर एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए पहले जसवंतनगर सीएचसी तथा बाद में सैफई मेडिकल कॉलेज रैफर करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार, घायल युवकों की पहचान अरुण (40) पुत्र रामबाबू एवं रवि (32) पुत्र हेतराम, निवासी ग्राम फकीरे का पुरवा थाना विधूना, जिला औरैया के रूप में हुई है. दोनों किसी कार्य से मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी अचानक सामने से आए अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं उनकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राइवेट वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर भेजा, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
हादसे की खबर मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.