इटावा : जसवंतनगर इलाके से एक महिला अपने बड़े बेटे के साथ घर से गायब हो गई है.पीड़ित पति नसीम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.नसीम का कहना है कि जब वह काम पर गए थे, तब उनकी पत्नी और बड़ा बेटा घर से गायब थे.
घर की तलाशी लेने पर पता चला कि महिला सोने के जेवरात भी साथ ले गई है. इस आधार पर पुलिस का मानना है कि यह घटना पूर्व नियोजित हो सकती है.पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में महिला और बेटे की तलाश की जा रही है.
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.लोग इस रहस्यमयी गायब होने के पीछे कई तरह के अनुमान लगा रहे हैं. कुछ का मानना है कि महिला घरेलू हिंसा से परेशान होकर घर से भाग गई होगी, जबकि कुछ का मानना है कि वह किसी अन्य व्यक्ति के साथ भाग गई होगी. पुलिस इस मामले में कई कोणों से जांच कर रही है.पुलिस का कहना है कि जल्द ही महिला और बेटे का पता लगा लिया जाएगा.