Vayam Bharat

जसवंतनगर: इलाज के लिए आगरा जा रही महिला की ट्रेन में मौत, परिवार में कोहराम

जसवन्त नगर: बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलरई रेल्वे स्टेशन पर बकेवर थाना क्षेत्र के गाँव पटिया की रहने वाली एक महिला उपचार के लिए आगरा जा रही थी पीड़ित महिला की ट्रेन में ही मौत हो गयी.जानकारी होने पर घर वालों में कोहराम मच गया.बताते चलें कि बकेवर थाना क्षेत्र के पटिया गांव 38 वर्षीय रूबी देवी पत्नी रनवीर सिंह की तबियत खराब होने पर मंगलवार को वह 04163 से परिवार के साथ आगरा एसएन मेडीकल कॉलेज दवा लेने जा रही थीं.

Advertisement

जसवन्त स्टेशन के पास उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और बलरई रेल्वे स्टेशन पर ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर को पति ने बताया तो उन्होंने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी और बीमार महिला को ट्रेन से रेल्वे स्टाफ के जरिये प्लेटफार्म पर उतारा और 108 एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ पर ड्यूटी पर तैनात डॉ0 वीरेंद्र सिंह ने रूबी देवी को डेड (मृत) घोषित कर दिया महिला की ट्रेन के अंदर ही मौत हो गयी थी.

सीएचसी पर पहुँचे जीआरपी पुलिस ने जानकारी जुटाई तो मृतका के पति रनवीर सिंह ने पोस्टमार्टम कराने से मना किया और बताया कि मेरी पत्नी गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थी उसका इलाज कराने के लिए आगरा ले जा रहा था बलरई रेल्वे स्टेशन पहुँचने से पहले ही मौत हो गई थी और में अपनी पत्नी का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं.

Advertisements