जसवंतनगर : क्षेत्र के ग्राम धौलपुर खेड़ा में मंगलवार शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की पहचान 30 वर्षीय शकुंतला देवी पत्नी मनीष कुमार बघेल निवासी नगला गड़रियान थाना सैफई के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, शकुंतला देवी अपने पति और दो बच्चों—पांच वर्षीय हर्ष और सात वर्षीय विवेक के साथ रहती थीं. मंगलवार को पति मनीष बेटे हर्ष को दवा दिलाने गया था. इस दौरान शकुंतला घर पर अकेली थी. लौटने पर वह बेहोशी की हालत में मिली. परिजन तत्काल उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष मौके पर पहुंच गया. मृतका के भाई विजय प्रताप ने पुलिस को सूचना दी. जसवंतनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
फिलहाल मायके पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.