जसवन्तनगर : कचौरा घाट यमुना नदी के पुल से आगरा जिले के एक 27 वर्षीय युवक ने आर्थिक तंगी से ग्रह क्लेश के चलते पुल पर पहुँच कर अचानक नदी में छलांग लगा दी थी. यमुना नदी में डूबे युवक 30 घंटे बाद भी नहीं मिला। 24 घंटे से एसडीआरएफ टीम उसे खोजने में जुटी है. परिजन भी घाट किनारे डटे हैं.
आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह आगरा जिले के बाह तहसील के गाँव मुकुटपुरा के रहने वाले सर्वेश यादव का 27 वर्षीय पुत्र अनुज यादव ने आर्थिक तंगी से आये दिन होने वाले पारिवारिक ग्रह क्लेश के चलते आत्महत्या करने के उद्देश्य से यमुना नदी में कूद कर लापता हो गया घटना के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की, जहाँ से यमुना नदी में युवक कूदा है. वह स्थान पर दो जिलों के बॉर्डर पर बलरई व चित्राहाट थानों के सीमा के मध्य पड़ता है, जिससे थाना बलरई और चित्राहट दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची हुई थी घटनास्थल बलरई व चित्रहाट दो थानों की सीमा के मध्य पड़ता है, जिससे थाना बलरई और चित्रहाट दोनों थानों की पुलिस मौके पर डटी रही थी.
इस बारे में चित्रहाट थाना प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा से एसडीआरएफ की गोताखोर टीम को बुलाकर पिछले24घंटे से खोजबीन करने में जुटे हुए हैं।यमुना नदी में जो युवक डूब गया था। गोताखोरों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है. कचौरा घाट यमुना नदी पुल पर मौजूद एसडीआरएफ पिछले24 घंटे से खोजबीन में करने में जुटी हुई हैअधिकारियों का कहना है कि रेस्क्यू जारी रहेगा जब तक शव नहीं मिल जाता है उधर नदी में कूदे युवक के परिजन और रिश्तेदार घटना वाले दिन से नदी किनारे टकटकी लगाए बैठे हैं.