मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के नगर निगम चिरमिरी में पीलिया का है। जिला अस्पताल में 40 से अधिक मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा प्राइवेट अस्पताल के साथ कुछ लोग घर में रहकर इलाज करा रहे हैं। मरीजों में सबसे अधिक बच्चों की संख्या है।
इस मामले में जिला प्रशासन ने एक संयुक्त टीम बनाई है। जिसमें चिरमिरी SDM विजेंद्र सारथी की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम अमला है। टीम प्रभावित वार्डों का दौरा कर सर्वे कार्य कर रही है।
चार विभागों के संयुक्त टीम ने सर्वे किया। जिसमें मुख्य रूप से गंदा पानी और वार्डों में साफ-सफाई मुख्य कारण सामने आया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल छोटा बाजार में मेडिकल कैम्प लगाने का निर्णय लिया है।
सभी घरों में दी जा रही क्लोरीन की गोली
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खरे ने बताया कि प्रभावित वार्डों का सर्वे कराया जा रहा है। सभी घरों में क्लोरीन की गोली दी जा रही है। साथ ही सभी को समझाइश दी जा रही है कि झाड़फूंक पर विस्वास न करें। बीमार पड़ने पर अस्पताल में इलाज कराए। इसके अलावा छोटा बाजार में मेडिकल टीम तैनात की जा रही है।
नालियों का पानी मिलकर घरों में पहुंच रहा-महापौर
महापौर राम नरेश राय ने बताया कि छोटा बाजार मैं पीलिया बीमारी फैलने के बाद में संबंधित वार्ड का निरीक्षण किया हूं। निरीक्षण में यह देखने को मिला कि कई घरों का नल कनेक्शन नालियों से होकर गया है। पाइप लाइन फटने के कारण नालियों का पानी सप्लाई पानी में मिल जा रहा है। जिसके कारण बीमारी फैली है। इसके सुधार कार्य के लिए निगम अमले को निर्देशित किया गया है।