Left Banner
Right Banner

जौनपुर : प्रयागराज से लौटते समय बिहार के श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

जौनपुर: कोतवाली क्षेत्र के छाछो गांव के पास गुरुवार भोर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब बिहार के श्रद्धालुओं से भरी पिकअप एक पेड़ से टकराकर पलट गई. इस हादसे में पिकअप में सवार 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से 13 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

घटना के अनुसार, बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के कटिया थाना क्षेत्र के गिरधर पुईया गांव के लगभग 20 ग्रामीणों ने त्रिवेणी संगम, प्रयागराज में स्नान करने के लिए एक पिकअप किराए पर लिया था। बुद्धवार रात को पूर्णिमा स्नान के बाद वे सभी प्रयागराज से अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में कुंवरपुर टोल प्लाजा के पास चालक को नींद आने की शिकायत हुई, लेकिन यात्रियों ने धीमी गति से यात्रा जारी रखने की बात कही.

करीब दस किलोमीटर चलने के बाद, चालक के झपकी लेने पर पिकअप जौनपुर-रॉयबरेली हाइवे के छाछो गांव के पास बगल के शीशम के पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई. इस दुर्घटना में विश्वनाथ (60), अर्जुन (30), विकर्मा महतो (69), नीतू कुमारी (15), चिंता (50), राम जतन (60), महेश (50), बुलेला (53), प्रदीप (38), जगरनाथ (55), सरस्वती (40), सनिचरी देवी (56), गुलाबो देवी (65), सूरज (14) और चंपा (60) गंभीर रूप से घायल हो गए.

वाहन पलटने के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी भेजा, जहां चिकित्सक ने सूरज और चंपा को छोड़कर बाकी 13 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया. सभी का इलाज जारी है.

Advertisements
Advertisement