Left Banner
Right Banner

Jaunpur News: नवरात्रि में ऑर्डर किया वेज रोल, डिलीवर हुआ चिकन रोल… 23 साल का तप टूटा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सपा नेता को ऑनलाइन फूड डिलेवरी ऐप स्विगी से वेज रोल के ऑर्डर पर चिकन रोल दे दिया गया. नवरात्रि में इस तरह से आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले शहर के नामचीन रेस्टोरेंट तंदूरी दरबार के इस कारनामे से उपभोक्ता काफ़ी खफा है. उन्होंने इसके खिलाफ उपभोक्ता फोरम में शिकायत की है. दो पनीर रोल की जगह रेस्टोरेंट द्वारा एक पनीर और एक चिकन रोल भेज दिया गया था.

दरअसल पूरा मामला लाइनबाजार थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट के बगल में स्थित हुसैनाबाद का है. समाजवादी पार्टी के मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव ने स्विगी ऐप से पनीर रोल का ऑर्डर दिया था. ये ऑर्डर शहर के नामचीन रेस्टोरेंट तंदूरी दरबार से किया गया था. लेकिन अमित के साथ ऐसी लापरवाही हुई जिससे उनकी 23 साल की तपस्या भंग हो गई. इसको लेकर उनका पूरा परिवार आहत है. तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट से उन्हें दो पनीर रोल की जगह एक पनीर और एक चिकन रोल भेज दिया गया.

पनीर रोल की जगह भेजा चिकन रोल

अमित यादव ने बताया कि उन्होंने बेटे अरिहंत के कहने पर शुक्रवार की दोपहर स्विगी ऐप से 2 पनीर रोल ऑर्डर किए थे. इसके लिए उन्होंने 150 रु का पेमेंट भी किया. लेकिन जब उन्हें ऑर्डर मिल तो उसे खोलते ही चौक गए. दो पनीर रोल की जगह उन्हें एक पनीर और एक चिकन रोल भेज दिया गया था.

23 सालों की तपस्या हुई भंग

पीड़ित ने बताया कि 23 साल पहले उन्होंने मां के कहने पर मांसाहारी भोजन का त्याग कर दिया था. मां की बात मानते हुए अमित का पूरा परिवार शाकाहारी और सात्विक जीवन जीने लगा. शुक्रवार को स्विगी ऐप से ऑर्डर की डिलेवरी होने पर जैसे ही उन्होंने पार्सल खोला तो उसमें एक पनीर रोल और एक चिकन रोल निकाला. चिकन रोल अमित के हिस्से जबकि पनीर रोल उनके बेटे के हिस्से आया. चिकन रोल देखते ही अमित और उनके परिवार वाले गुजर चुकी मां की बातों को याद कर काफी आहत हो गए. पीड़ित द्वारा शिकायत करने पर स्विगी ने केवल एक रोल के पैसे वापस करते हुए इस गलती के लिए माफी मांगकर आगे से ऐसी गलती न होने की बात कही है.

उपभोक्ता फोरम में की शिकायत

पीड़ित अमित यादव ने बताया कि स्विगी द्वारा नवरात्रि जैसे पावन समय में इस तरह से लापरवाही पूर्वक चिकन रोल की डिलेवरी करके उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है. इसके लिए उनका पूरा परिवार काफी दुःखी है. उन्होंने इसके लिए उपभोक्ता फोरम में शिकायत की है. अमित ने कहा कि नवरात्रि के समय सड़क के किनारे अंडा बेचने वालों का ठेला तक हटा दिया जाता है लेकिन बड़ी कंपनियां और होटल वाले खुलेआम आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं. ऐसे लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisements
Advertisement