जौनपुर: ट्रेन से उतरते समय पर वृद्ध का फिसला पैर, गंभीर रूप से हुआ घायल

जनपद जौनपुर : औड़िहार – जौनपुर रेल प्रखंड के गंगौली रेलवे हाल्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रेन से उतरते समय एक वृद्ध का पैर फिसल जाने से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पैसेंजर ट्रेन जौनपुर से औड़िहार की तरफ जा रही थी. ट्रेन जैसे ही गंगौली हाल्ट पर रुकी और रवाना होने लगी. कि ट्रेन में बैठा वृद्ध उतरने लगा, जिससे उसका पैर फिसल गया और नीचे गिर जाने से वृद्ध का बाया पैर टूटने के साथ ही सिर में गंभीर चोटें लग गई.

वृद्ध को ट्रेन से नीचे गिरता देख आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ से किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई. जहां चिकित्सकों ने घायल की स्थिति नाजुक देखते हुए जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया. खबर लिखे जाने तक घायल वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी.

Advertisements
Advertisement