जौनपुर: डेढ़ साल के बच्चे का काटा प्राइवेट पार्ट, घर के बरामदे में सो रहा था; हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे से बर्बरता की घटना सामने आई है. घर के बरामदे में दोपहर में सो रहे मासूम का किसी ने ब्लेड से गुप्तांग काट दिया. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जब परिजन पास गए तो लहूलुहान हालत में देखकर वह सभी लोग दंग रह गए. फिलहाल, गंभीर हालत में मासूम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisement

जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के बदलापुर खुर्द गांव में डेढ़ साल का मासूम श्रेयांश रविवार की दोपहर बरामदे में सो रहा था. उसकी तीनों छोटी बहनें खेल रही थी. मां घर के अंदर काम कर रही थी. इसी बीच किसी ने बच्चे के प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से काट दिया. बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब परिजन उसके पास पहुंचे तो सभी लोग उसे देखकर हैरान रह गए. परिजन ने देखा कि बच्चे का प्राइवेट पार्ट कटा हुआ है और उसमें से खून निकल रहा था.

महिला से हुआ था विवाद

आनन-फानन में परिजन घटना की सूचना पुलिस को देते हुए बच्चे को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बच्चे के दादा लाल बहादुर निषाद का आरोप कि होली के दिन पड़ोस की एक महिला से उनके घर का विवाद हुआ था. उसके बाद अचानक उनके नाती के साथ ऐसी घटना हुई. घटना के समय बच्चा जींस की पैंट पहनकर सो रहा था.

बच्चे का काट दिया प्राइवेट पार्ट

इसी बीच किसी ने धारदार हथियार से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. मासूम की हालत देखकर पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. हालांकि, लाल बहादुर का आरोप है कि जिस महिला से उनका विवाद हुआ था उसी पर उन्हें शक है. मासूम का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से काटे जाने के बाद वाराणसी के एक न्यूरोसर्जन को बुलाकर बच्चे का ऑपरेशन कराया गया. फिलहाल बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जांच में जुटी पुलिस

जौनपुर में डेढ़ साल के बच्चे के साथ हुई इस तरह की बर्बरता ने सभी को झकझोर रख दिया है. फिलहाल, बच्चे के साथ ऐसी बर्बरता किसने और क्यों की इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है. क्या परिजन जिस महिला पर शक कर रहे हैं उसी ने मासूम के साथ ऐसा अमानवीय कृत्य किया है या किसी और ने अपनी दुश्मनी निकालने के लिए मासूम बच्चे को अपना निशाना बनाया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

‘हालत खतरे से बाहर’

जौनपुर के ASP ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बदलापुर खुर्द गांव में डेढ़ साल के मासूम बच्चे के प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाई गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. बच्चे का इलाज कराया जा रहा है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements