जौनपुर: जौनपुर के थाना सुजानगंज क्षेत्र के रायपुरा चौरवा गांव में एक दिलचस्प और सराहनीय घटना सामने आई है, जहां पुलिस ने एक प्रेमिका और प्रेमी की शादी करवाई. यह दोनों युवती और युवक कुछ दिन पहले अपने-अपने घरों से फरार हो गए थे, जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
जानकारी के मुताबिक, रायपुरा चौरवा निवासी बैजंती पटेल और रामाश्रय पटेल की पुत्री कंचन पटेल और गौहानी ऊचगांव निवासी ज्ञान देवी की पुत्री प्रियांशु पटेल, दोनों बालिग थे और कुछ दिन पहले बिना किसी को बताए फरार हो गए थे. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाना सुजानगंज में प्रार्थना पत्र दिया था. थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही दिनों में दोनों प्रेमियों को बरामद कर लिया और फिर दोनों पक्षों के अभिभावकों को थाने बुलाया.
थानाध्यक्ष राजीव मल की अगुवाई में पुलिस ने दोनों परिवारों को आपस में बातचीत करने का अवसर दिया. इस दौरान, पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाया और शादी के लिए राजी किया. इसके बाद, थाना पुलिस ने सहयोगी संजीव कुमार यादव और मानस तिवारी की निगरानी में दोनों पक्षों और ग्रामीणों की मौजूदगी में गौरीशंकर मंदिर, सुजानगंज में एक सादे समारोह में युवक-युवती की शादी करवा दी.
यह कदम पुलिस के समाजसेवा और सामूहिक समझदारी का एक बेहतरीन उदाहरण बन गया है. इस घटना ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना और लोगों ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य की तारीफ की. थाने के अधिकारियों की पहल और सहयोग ने दोनों परिवारों को खुशी दी और दोनों युवाओं की जिंदगी को एक नया मोड़ दिया.