जवाहरलाल नेहरू ने रोक दी थी देश में जाति जनगणना, MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस को कोसा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक सत्ता में रहने के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी के लिए कुछ नहीं किया और आरोप लगाया कि प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने जाति जनगणना रोक दी थी. यादव की यह टिप्पणी मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान के जवाब में आई है, जिन्होंने BJP सरकार पर मध्य प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने में विफल रहने का आरोप लगाया था.

Advertisement

CM मोहन यादव ने इंदौर में कहा, “झूठे आरोप लगाने से पहले, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपने मामलों पर गौर करना चाहिए और अपनी पार्टी के अतीत को जानना चाहिए. देश में जाति जनगणना को पहले प्रधानमंत्री नेहरू ने रोक दिया था. कांग्रेस सरकार 55 साल तक सत्ता में रही, लेकिन उसने ओबीसी के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया.”

BJP के प्रमुख ओबीसी नेता यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ओबीसी वर्ग से आते हैं. उन्होंने दावा किया, “भाजपा ने मध्य प्रदेश को चार ओबीसी मुख्यमंत्री दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने इस वर्ग से एक भी मुख्यमंत्री राज्य को नहीं दिया है.”

सीएम यादव ने 1997 में कांग्रेस नेता सरला मिश्रा की रहस्यमयी मौत का मुद्दा उठाया और तब के विपक्षी दल कांग्रेस पर कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर निशाना साधा. बता दें कि भोपाल जिला अदालत ने हाल ही में सरला मिश्रा मामले में पुलिस की ‘क्लोजर रिपोर्ट’ को खारिज कर दिया और फिर से जांच का आदेश दिया.

मुख्यमंत्री यादव ने आरोप लगाया, “यह भी किसी से छिपा नहीं है कि न केवल यहां (मध्य प्रदेश) बल्कि पूरे देश में कांग्रेस के लोगों ने महिलाओं के खिलाफ अत्याचार किए हैं.”

वहीं, राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा पर यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता की विदेश यात्राओं के दौरान भारत के खिलाफ बोलना आदत है, जिससे देश को शर्म आती है. उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि गांधी इस बार (विदेश यात्रा के दौरान) सीधे रास्ते पर चलेंगे. मैं भगवान महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें सद्बुद्धि दें.”

इसके अलावा, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की न्यायपालिका पर विवादास्पद टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देने से बचते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही पार्टी की स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं. दरअसल, नड्डा पहले ही इन टिप्पणियों को दुबे की निजी राय बताकर खारिज कर चुके हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी न्यायपालिका का लोकतंत्र के अभिन्न अंग के रूप में सम्मान करती है.

Advertisements